Skip to content

उपजिलाधिकारी को 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

जमानियां। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वधान में एसटी एससी एक्ट के विरोध में शुक्रवार को जलूस निकाल कर उपजिलाधिकारी को 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी का आदेश गलत है। उन्होंने कहा कि इसका दुरुपयोग पूर्व से ही होता रहा है और इसके लागू होते ही इसकी संख्या में बढ़ौतरी होगी। जो कि समाज के लिए ठिक नहीं है। कहा कि मुकदमा दर्ज होने से पहले जांच की जाए और जांच सही पायी जाती है तो मुकदमा दर्ज हो और गिरफ्तारी हो। उन्होनें कहा कि इस एक्ट के तहत अधिकतर फर्जी मामले ही दर्ज हुए है। इसमें गिरफ्तारी कही से ठीक नहीं है। मुकदमा कर एससी एसटी एक्ट के तहत एक तरफ लोग परेशान होते है और दूसरी तरफ मुकदमा करने वाले व्यक्ति को सहायता धनराशि प्राप्त होती है। धन के लालच में फर्जी मुकदमें दर्ज कराये जाते है। जिसके बाद एक्ट का सांकेतिक प्रति जलाया गया और उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह‚ अनुराग सिंह‚ अजीत‚ हर्ष‚ मनी‚ हैप्पी‚ अमित सिंह‚ राकेश सिंह‚ बबलु‚ अमित‚ लल्लु सिंह‚ सुधीर सिंह‚ विकास सिंह‚ कल्लु सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।