गहमर(गाजीपुर)। ताड़ीघाट बारा मार्ग की खराबी के बाद बंद हुए रोडवेज बसो के संचालन की मांग उठनी शुरू हो गई है। और इसका पहला प्रयास एशिया के बड़े गांव गहमर से हुई है।
पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एक पत्रक परिवहन मंत्री,जिलाधिकारी एवं परिवहन आयुक्त को भेजा है। ज्ञात हो कि ताड़ीघाट बारा मार्ग की बदहाली के बाद रोडवेज सहित प्राइवेट बड़े वाहनों का संचालन इस मार्ग पर बंद हो गया था जिसके कारण जिला मुख्यालय पर जाने के लिए लोगो को निजी वाहन या ट्रैन का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब टी बी बन जाने के बाद भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू नही हो पाया है। इसि परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता मुरली कुशवाहा ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक परिवहन मंत्री, परिवहन आयुक्त एवं जिलाधिकारी को भेज कर बसों के पुनः संचालन किये जाने की मांग की है।