नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर नगसर हाल्ट से कुछ दूरी पर चोरों ने गुरुवार की रात में ओएचई का तार को काट कर गिरा कर छोड़ दिया था।
शुक्रवार की सुबह जब कीमैन सुरेंद्र ने लटकते तार को देखा तो इसकी जनकारी विभाग को दिया। मौके पर पहुंची टावर वैगन के कर्मचारियो ने टूटे तार को जोड़ा तब जाकर सुबह 8:10 बजे ताड़ीघाट जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन दो घंटे देरी से सुबह 10:12 बजे ताड़ीघाट को रवाना हुई। सुबह में पैसेंजर ट्रेन के नहीं जाने से यात्री परेशान हुए और ट्रेन से उतरकर सड़क मार्ग द्वारा गंतब्य को रवाना हुए।इस पर कर्षण एवं वितरण के सेक्शन इंजीनयर अखिलेश कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल को तार काटे जाने का लिखित मेमों दिया। सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त जेपी कुंडू दोपहर में दिलदारनगर स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पहुंच गए और निरीक्षक प्रभारी राकेश कुमार के साथ मौके पर जाकर जानकारी लिया और अराजकतत्वों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
नगसर हाल्ट से आगे रात में अराजकतत्वों ने लगा नया रेल बिद्दूति तार को काटकर गिरा दिया था।पटरी के बीच ओएचई तार टूटकर लटकता हुआ देखकर कीमैन सुरेंद्र ने इसकी जनकारी स्टेशन को दी।वहां से सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया गया। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर सुबह 8:10 बजे दिलदारनगर से ताड़ीघाट को जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या पांच पर रोक दिया गया।विधुतीकरण के लिए खड़ा टावर वैगन से स्टेशन प्रबंधक नफीस खाँ। व आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार विभागीय कर्मचारियों संग सुबह मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने टूटे तार को जोड़ दिया तब जाकर डीटी पैसेंजर 10:12 बजे दिलदारनगर से रवाना हुई।