जमानियां। क्षेत्र के बहादुरपुर एवं हेतिमपुर प्राथमिक विद्यालय का शनिवार को उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और शैक्षिक गुणवत्ता सहित साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पायी गयी कर्मियों को दूर करने का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने पहले बहादुरपुर गांव एवं हेतिमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से पठन पाठन सहित कई सवाल पुछे और बातो ही बातों में शैक्षिक स्तर को जाना। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य विद्यालय के पत्रावलियों को देखा। उन्होंने उपस्थित शिक्षिकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रयास करें और कोशिश करें कि खेल खेल में ही बच्चों को पढाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने जिम्मेदारी को समझे‚ लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर गणेश पाण्डेय‚ सहित विद्यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।