Skip to content

बनाये गये आयुष्मान भारत के तहत हैल्थ कार्ड

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर‚ बहादुरपुर‚ बरूईन गांव स्थित प्राथमिक विद्‍यालय में शनिवार को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया।

उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह एवं तहसीलदार आलोक कुमार आयोजित कैम्प में पहुंच कर बनाये जा रहे हैल्थ कार्ड काे देखा और कतार से कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब‚ असहाय‚ जरूरतमंदों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में कराया जाए और इलाज के अभाव में किसी की मौत न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्ड से बड़ी से लेकर छोटी बीमारियों को इलाज कराये जा सकते है। जिन लोगों का नाम सूची में है वे अपना कार्ड बनवा ले ताकि समय पर इस योजना का लाभ ले सकें। इस दौरान करीब 697 कार्ड बनाये गये। सीडीओं ने भी किया निरीक्षण ।