जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जी सिंह एवं प्रबंधक डां हरीशचन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना‚ स्वागत गान‚ नृत्य‚ सामुहिक गान आदि प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए राष्ट्र की एकता अखंडता‚ महिला सशक्तिकरण‚ भ्रुण हत्या आदि पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को संदेश दिया। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर खुब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्राओं ने मुख्य अतिथि जी सिंह ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश कि विभिन्न संस्कृति से सबको रूबरू करा कर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को उचित मंच प्रदान होता है। जिसके माध्यम से वह कला व संस्कृति के क्षेत्र देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ हरीशचन्द्र सिंह ने विद्यालय की वार्षिक आख्या अभिभावकों के समक्ष रखा। वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के साथ छात्राओं द्वारा विभिन्न शैक्षणिक, खेल-कूद के साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाली छात्राओं का वर्णन किया। कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि नरसिंह यादव‚ प्रसिद्ध नरायण सिंह को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर संमानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में प्राचार्य विन्धवासिनी ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषण की। इस अवसर कमलेश सिंह‚ रामशीष सिंह‚ सत्येन्द्र कुमार‚ अभय पाण्डेय‚ उमाशंकर‚ मनीषा सिंह‚ आरती यादव‚ निशा यादव‚ सपना कुमारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।