जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन साईन पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के छात्र–छात्राओं का विदाई समारोह शनिवार को किया गया। जिसमें छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार एवं अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। जिसके बाद स्वागत गान‚ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। जिसमें एकल संगीत‚ एकल नृत्य‚ समुह नृत्य‚ कविता‚ चुट्कुला‚ आदि आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस दौरान कक्षा 12 वीं के अध्यापकों ने प्रधानाचार्य के साथ केक काट कर छात्र–छात्राओं के मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी। नृत्य संगीत के बीच 12वीं के छात्र–छात्राओं ने अपने अनुभव को साक्षा किया और कहा कि विद्यालय में सभी अध्यापकों ने हम कच्चे घड़े काे तराश कर पक्का किया है। जो आने वाले समय में हम छात्र–छात्राके के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। खुशी जाहिर करते हुए अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की एक मात्र कुंजी है,जिसके बदौलत आज सफल लोगों ने अपने मंजिल को पाया है। कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य डॉ शेलेंद्र कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महेश्वर सिंह‚ सुधीर राय‚ हृदेश तिवारी‚ मोहित सिंह‚ आयान घोष‚ पूनम‚ पदमनाथ सिंह‚ आदि सहित विद्यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।