जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन रविवार को रैली निकाल कर नगर स्थित गंगा घाट सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फैली गंदगी की साफ सफाई की।
कार्यक्रम अधिकारी जय शंकर ने कस्बा बाजार में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया। शिविरार्थियों ने गगनचुंबी नारों के साथ लोगों से अनिवार्य साफ सफाई पर ध्यान रखने की अपील की। महाविद्यालय में आयोजित गंगा के अविरल और अक्षुण्ण रखने पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अक्षयवट पांडेय ने शिविरार्थियों को गंगा को स्वच्छ रखने, उनकी पुरातनता और पौराणिक महत्व पर अच्छी जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिविरार्थियों से अपने सीखे व्यवहार को जीवन में उतारने की अपील की और साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर अरविन्द्र सिंह‚ अनिल गुप्ता‚ अनामिका कुमारी‚ पूजा कुमारी‚ स्वेता‚ काजल‚ तन्नू‚ अंबाला आदि मौजूद रहे।