Skip to content

दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क पोलियों करेक्टिव सर्जरी शिविर का होगा आयोजन

गाजीपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने सूचित किया है कि पैरो से पोलियों ग्रस्त शून्य से 24 वर्ष के दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क पोलियों करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

22 व 23 फरवरी 2020 को पंजीकरण परीक्षण किया जायेगा एवं 23 एव 24 फरवरी 2020 को चयनित दिव्यांगजनो का आपरेशन जिला चिकित्सालय गोराबाजार में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी विकास खण्डो एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के लाभार्थियों का परीक्षण निर्धारित तिथि को जिला चिकित्सालय में किया जायेगा एवं परीक्षण के उपरान्त पात्र पाये जाने पर उसी दिन भर्ती कर लिया जायेगा एवं उनका आपरेशन 23 व 24 फरवरी 2020 को किया जायेगा। उन्होने अभिभावकों/लाभीर्थियों से अनुरोध किया है कि परीक्षण के उपरान्त पात्र पाये जाने पर एवं उसी दिन भर्ती तथा डिस्चार्ज तक लगभग तीन दिन तक रूकने के तैयारी के साथ आये। चयनित लाभार्थियो को आपरेशन, अस्पातल में रखने, खाने-पीने, दवाओं, कैलिपर आदि सभी चीजे निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
लाभार्थी अपनी दो दिव्यांगतायुक्त फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र (मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा जारी) एंव वार्षिक आय प्रमाण पत्र (60 हजार से अधिक न हो, तहसील/ग्राम प्रधान/खण्ड विकास अधिकार/ सांसद/ विधायक द्वारा जारी) साथ में लेकर आये। अन्य किसी जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास भवन के भूतल कमरा नं0 26 मे सम्पर्क कर सकते है।
किया जायेगा।