Skip to content

पिंड़ चोरी होने से मची अफरा तफरी

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित नेवाजू बाबा के मंदिर से शनिवार की देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी नेवाजू बाबा कि मुर्ति (पिंड) को उखाड़ कर अपने साथ ले गये। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुर्ति (पिंड) को गंगा नदी से बरामद कर मंदिर में स्थापित करवा दिया।

ग्रामीणों के अनुसार देर रात अराजक तत्वों ने नेवाजू बाबा मंदिर में रखी उनकी मूर्ति (पिंड) को उखाड़ कर अपने साथ ले गये। ज्ञात हो कि रविवार और मंगलवार को इस मंदिर में क्षेत्र सहित दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालू आते है और बाबा के मूर्ति पर गाय–भैंस का दूध चढाते है। ऐसी मान्यताये है कि दूध चढ़ा कर मन्नत मांगने से मुरादे पूरी होती है। रविवार की सुबह करीब 5 बजे जब श्रद्धालू बाबा के मंदिर पर दूध चढ़ाने पुहुंचे तो मूर्ति मौके पर नहीं थी। जिस पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर देवरियां चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराही मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश में जुट गये और ग्रामीणों के सहयोग से करीब पांच घंटे की कड़ी मश्कत के बाद चित्तावनपट्टी मंझरियां गांव स्थित गंगा नदी में रखी गयी मूर्ति (पिंड) को बरामद किया गया। पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे उसकी विधिवत पूजा अर्चन कर मंदिर में स्थापित करवाया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर से पिंड उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से उसे बरामद कर मंदिर में स्थापित करा दिया गया है। ग्रामीणों से पुछताछ की जा रही है। तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। हॉलाकि मामले की जांच कर रही है ताकि इसकी पूर्णावृत्ति न हो।