गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को समय समय पर मिलने वाली सुविधाओं एंव उनके समस्याओ के निस्तारण के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाई करायी जाये। उन्होने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों/सैनिक आश्रितों की समस्याओं के प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा प्राप्त कर लिए जाए और निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को लिखित रूप से देने को कहा जिसे निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिक हमारे देश के गौरव हैं। इनकी समस्याओें को निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारी संवेदनशील होकर समस्या का समाधान कराये। बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक/आश्रितो ने जिलाधिकारी को जमीनी विवाद, पुलिस सुरक्षा, ताड़ी घाट बारा मार्ग पर रोडवेज बस के संचालन, बैक से ऋण की समस्या, पेंशन सम्बन्धी समस्या, आर्थिक अनुदान, अवैध कब्जा, शस्त्र लाईसेंस के सम्बन्ध में समस्याओ को लिखित रूप से दिया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अजय कुमार गुप्त उद्योग विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।