Skip to content

रक्तदाताओं को वितरित किया गया सुप्रा प्लस

जमानियां। स्थानीय हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर में 20 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ था। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय गाजीपुर की टीम ने कैंप किया।

कैंप में 17 शिविरार्थियों सहित 3 शिविरेतर व्यक्तियों महाविद्यालय के वर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह, स्टेशन बाजार निवासी युवा गोविंद चौरसिया एवं पुरातन छात्र चंद्रलोक शर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया।
नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय ने रक्त दाताओं को सूप्रा प्लस की 8 खुराक प्रत्येक के हिसाब से 160 गोलियां वितरित कराया। रक्तदाताओं में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र सर्वप्रथम रक्तदान किया। रक्तदान पूर्व उन्होंने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब अभी तक रक्त का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है और इसके दान से कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता तो हम लोगों की संयुक्त जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने समाज धर्म का पालन करें और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जाएं और रक्तदान करें। शिविरार्थियों में सिमरन निगम,वंदना कुमारी, काजल सिंह, प्रिया तिवारी, आकांक्षा तिवारी,रामानंद पासवान, मनीष कुमार प्रजापति, देवांशु सिंह, रणविजय कुमार, संतोष कुमार पासवान, सैफ अली, विकास कुमार, मुहम्मद सियेब,राहुल गुप्ता, अनुराग रंजन, हीरालाल, दीपक कुमार यादव ने रक्तदान किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ डॉ.वी.एस.पांडेय के प्रति आभार जताया ।