Skip to content

मायके वालों ने हत्या कर शव को गायब करने का लगाया आरोप

सुहवल । शादी के करीब एक माह के अन्दर ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , थाना अन्तर्गत ढढनी रणवीर राय में नवविवाहिता राजकुमारी पत्नी अखिलेश राम उम्र करीब 21 वर्ष की शनिवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इसके उपरांत ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया यह आरोप मृतक नवविवाहिता के भाई ने लगाया ।

सूचना पर बहन के ससुराल पहुंचा उसका भाई धर्मेन्द्र कुमार ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाते हुए हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया, इस मामलें में पुलिस ने नवविवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर पति,श्वसुर, सास सहित कुल छह लोगों के खिलाफ सुहवल थाने में दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस छानबीन शुरू करने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है, वहीं मामलें में सभी आरोपी फिलहाल फरार चल रहे है । पुलिस को अपने दिए गये तहरीर में मृतक नवविवाहिता के भाई ने बताया कि बीते 26 जनवरी 2020 को कोर्ट में न्यायिक मध्यक्षता के जरिए शादी हुई, उसके उपरांत 1 फरवरी को पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार धूम-धाम से ढढनी स्थित मां चंडीगढ़ देवी मन्दिर पर शादी संम्पन्न हुई ।आरोप लगाया कि बहन की शादी के बाद से ही उसका पति सहित अन्य लोग दहेज को लेकर उसे प्रताडित करते रहे, इसको लेकर उसने कई बार हमें बताया, साथ ही उसने बताया कि यहाँ कोई न आए नहीं तो ससुराल वाले किसी को नहीं छोडेगें मार देगें ।मृतक नवविवाहिता के भाई ने बताया कि बीते 14 फरवरी को रात्रि में उसे सूचना मिली कि उसके बहन की हत्या कर कहीं फेक दिया गया है, इसके बाद जब वह अपने बहन के ससुराल गया तो वहाँ कोई नहीं था गाँव के लोगों ने बताया कि उसकी हत्या कर ससुराल वाले शव को कई दिन पूर्व ही ठिकाने लगा चुके है ।इस घटना को लेेेकर पिडित भाई ने घटनास्थल से ही पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँच पुलिस छानबीन में जुट गई ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मृतक नवविवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू करने के साथ ही आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही दबोच लिया जायेगा ।