Skip to content

आक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल का हुआ उद्धाटन

मरदह(गाजीपुर)। स्व.रामअशीष यादव कि सातवीं पुण्यतिथि के अवसर क्षेत्र के स्व.रामअशीष आर्दश महाविद्यालय सराय मुबारक का पहला वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

साथ ही साथ आक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल का उदघाटन किया। कार्यक्रम में  छात्र छात्राओं ने नृत्य संगीत व एकांकी के द्वारा भारत के धार्मिक व सांस्कृतिक वैभव की झलक प्रर्दर्शित किया। साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियां वैश्विक समस्या विभिन्न तरीकों से होने वाली धोखाधड़ी से भी दर्शकों को जागरूक किया गया।दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया और करतल ध्वनियों से प्रतिभागियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया।सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बिरनो प्रवीण यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर दिपप्रज्जवलित व फीता काट कर उद्घाटन किया गया।अपने संबोधन में कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं,मां भारती के भविष्य इन के कंधे पर है,इनको सुरक्षित करना इन्हें शिक्षित करना संगठित करना हमारा परम कर्तव्य है।समस्त अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि इन छात्र छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के साथ ही संस्कारवान बनाएं।शिक्षा के साथ संस्कार होने चाहिए। बच्चे उस कुंभार के मिट्टी के समान होते हैं जैसे कुंभार उस मिट्टी को तरह-तरह के तरीकों से बर्तन तैयार करता है उसी प्रकार यह बच्चे कल तैयार होकर देश के काम आ सके।ऐसे आयोजन से कल के भविष्य नौनिहाल बच्चे  जिनके अंदर प्रतिभा होती है वह निखरकर पटल पर आने का काम करती हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रंजीत चौहान वैज्ञानिक, जिला पंचायत सदस्य अजय यादव, प्रतिनिधि रामनरायण यादव, शैलेश यादव, रामभजन यादव, पूर्व प्रधान दुर्गविजय यादव, श्रीराम यादव, जयराम यादव, राजेश यादव, कमलेश यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, सुरेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय के संरक्षक संतोंष यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।