Skip to content

सात नामजद सहित 200 अज्ञात के विरूध मुकदमा दर्ज

जमानियां। जिला मुख्यालय के रजागंज पुलिस चौकी से जमानियां के पांडेय मोड़ तक बेकाबू ट्रक द्वारा दर्जन भर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लोगों को घायल करने पर आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम करना महंगा पड़ गया।पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव के 7 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी में जुट गई है।वही पुलिस के इस कारवाई से लोग आक्रोशित है।

सनद रहे कि बीते 14 फरवरी को नशे में धुत चालक विनोद प्रजापति गाजीपुर से जमानियां पांडेय मोड़ तक तेज रफ्तार में ट्रक दौड़ाकर दर्जन भर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई थी और कई घायल हो गये थे। ट्रक चालक द्वारा पांडेय मोड़ के पास सड़क किनारे लगे ठेला और वाहनों को क्षतिग्रस्त करने पर आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर ठेला रख कर एनएच 24 जाम कर दिया गया था। इसको लेकर देवरिया चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर हरपुर निवासी रुदल यादव, गुड्डू यादव, राकेश यादव, सतेंद्र यादव, रजनीकांत यादव, चंद्रभाष यादव, तिलेश्वर यादव सहित 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147‚ 341 तथा 7 दंडविधि संशोधन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सड़क जाम करने को लेकर 7 नामजद और 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अज्ञात लोगों को वीडियों से चिंहित किया जा रहा है।