मरदह(गाजीपुर)। ब्लाक के फत्तेपुर गांव में जनपदीय स्तरीय चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता सन 2020 के दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में वजन 40 किलो से 50 किलो बाल केसरी,50 से 60 अभिमन्यु केसरी,60 से 72 तक कुमार केसरी,72 से 100 तक जिला केसरी के रूप में सैकङो जोङी पहलवानों ने अपना दमदार प्रर्दशन करते हुए विजय हासिल किया। जिसमें संदीप यादव सराय मुबारक ने – करमपुर के भीम को पटकनी देकर जिला केशरी बना,सिकन्दर बिन्द करमपुर ने अजय चौहान मरदह को पटकनी देकर अभिमन्यु केशरी बना, पकंज यादव सराय मुबारक ने रोशन कुमार करमपुर पटकनी देकर बाल केशरी बना,अमित राजभर ने शिवप्रकाश यादव भङसर को पटकनी देकर बाल केशरी बना सभी प्रथम विजेताओं को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह,व गदा भेंट व पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने आखङे पर लगे फीता को काटकर व पहलवानों का हाथ मिला उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि किसी भी प्रकार के खेल को खेल की भावना से ही खेले खिलाङी, खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व प्रर्दशन जरूरी होता।कुश्ती हमारे देश की शान और आत्मा है जिसे संजोकर रखना हम सबका कर्त्तव्य है यह गांव की मिट्टी की अनमोल धरोहर है जिसे बढ़ाने में सभी लोगों का सहयोग होना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रवीण यादव बिरनो
सभी विजेताओं का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर आयोजक बलवंत पहलवान ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक शिवराम पहलवान, मुख्तार पहलवान, कुश्ती संघ उपाध्यक्ष अमरदेव यादव, आयोजन बलवंत पहलवान, ग्राम प्रधान रामअशीष यादव, पारस यादव,शिवप्रसन्न यादव, ग्राम प्रधान श्यामजीत यादव, मुलायम सिंह यादव, मटरू यादव, मोहन, वीरेन्द्र यादव, गिरधारी यादव, राकेश यादव, नागेन्द्र यादव, रामलाल प्रजापति, सुधीर कुमार, राजीव राजभर राजू, संजय यादव, वकील यादव, पूर्व प्रधान चन्द्रबली यादव आदि लोग मौजूद रहे।