Skip to content

छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन मंगलवार को क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्‍यालय की छात्राओं ने मंगलवार को रैली निकालकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण एवं स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक किया। रैली महाविद्‍यालय से निकल कर तहसील मुख्यालय होते हुए पुनः महाविद्‍यालय पहुंची।

रैली से पूर्व आयोजित संगोष्ठी में हिन्दी विभाग के प्रवक्ता डॉ अरविन्द सिंह ने बच्चों को संचारी रोग पर नियंत्रण की जानकारी देते हुए साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग, खुले में शौच न जाने, हाथ साबुन से धोने, पानी को ढककर रखने आदि के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इंसेफेलाइटिस व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने नगर सहित आस पास के गांव में जा कर प्रभातफेरी के माध्यम से घर व आसपास जल जमाव न करने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने आदि कि की जानकारी लोगों को दी। रैली को महाविद्‍यालय से प्राचार्य अक्षयवट पाण्डेय ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। सड़क के किनारे से कतारबद्ध हो कर छात्राओं ने अनुशासित ढ़ंग से रैली निकाली। इस दौरान छात्राओं ने हाथ में बैनर ले रखी थी और संचारी रोग संबंधित नारे लगा रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  जय शंकर‚ संजय शर्मा‚ संगीता रावत‚ अंकिता‚ काजल‚ नीतू‚ पूजा गुप्ता‚ अम्बाला‚ प्रिती‚ फरहत‚ निलम‚ मीनू सिंह‚ खुशबु‚ तन्नू सिंह आदि सहित दर्जनों छात्रायें मौजूद रही।