जमानिया। उमरा के पवित्र सफर के लिए स्थानीय कस्बा स्थित अंसारी मोहल्ला से मंगलवार को एक दंपति ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुए। सैकड़ों लोगों ने दंपत्ति को माला पहना कर बिदाई दी।
अंसारी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद असलम कुरैशी एवं उनकी 45 वर्षीय बेगम जमिला खातून हज के लिए रवाना हुई। जो ट्रेन से वाराणसी होते हुए मुंबई पहुंच कर प्लेन से जददा पहुंचेंगे। वहां मक्का मोअज्जमा में उमरा के फरायज अदा करेगें। इसके बाद मदीना शरीफ की जियारत कर वापस लौटेंगे। रवानगी से पूर्व यात्रा पर जाने वाले दंपति ने गौहर खां की मस्जिद में मत्था टेका। उपस्थित लोगों ने उमरा के पाक सफर के लिए मुबारकबाद दी और गुजारिस की वहा जाकर उनके लिए भी दुआ करें जिससे उनकी भी हाजिरी हो सके। इस मौके अकील अज़हर, साकिब राना, रूस्तम अली, अली अकबर, नैमुल्लाह, इज़हार कुरैशी, आरिफ़ खान, साबीर कुरैशी (टेलू) जावेद अंसारी, रमजान अंसारी, शमीम आदि सैकड़ों लोगों ने विदाई एवं उमरा करके सकुशल वापिस लौटने की दुआ दी। साथ ही देश के हक में सुख शांति एवं भाईचारे के लिए नेक दुआएं अल्लाह से करने की गुजारिश की।