Skip to content

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रक्षिक्षुओं ने सीखे तौर तरीके

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के संत लखन दास पीजी कालेज तपेश्वरी नगर में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन। प्रक्षिक्षुओं सजाया तंबुओ का शहर महाविद्यालय बीएड के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना सेवा, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके शिविर के स्काउट ट्रेनर के द्वारा दिया गया।

स्काउट गाइड के प्रतिभागीयों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना,टेंट बनाना,घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना,ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों को प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के संस्थापक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने शिविर को प्रक्षिक्षुयों के प्रति लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट् गाइड से देश प्रेम की भावना जागृत होती है।जिला संगठन आयुक्त दिनेश यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और  बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर स्काउट ट्रेनर सागर राम, दीपक, अविनाश लाल श्रीवास्तव, मनोज मौर्या, कृष्णानंद तिवारी, प्रतीक तिवारी, प्रभाकर पांडे, अशोक मिश्र, अनिल यादव, सुनील पांडे, अजीत पांडे, सोनी विश्वकर्मा, संगीता पांडे कार्यक्रम अधिकारी अमीरचंद्र प्रजापति मौजूद रहे।