गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गाँव के चिनगी दीवान मुहल्ले में विगत रविवार को दो पक्षो के बीच मारपीट में घायल हुए इलाजरत पूर्व सैनिक की मौत होने के बाद उनके शव को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार की देर शाम घर लाया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस कप्तान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
ज्ञात हो कि विगत रविवार को दो पक्षो में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष से पूर्व सैनिक रामाशंकर यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इनके मृत्यु के बाद माहौल और गरमा गया था। घटना के बाद से ही प्रशासन द्वारा स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। मंगलवार की देर शाम पूर्व सैनिक का शव घर आते ही माहौल गंभीर हो गया । मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान से घरवालों ने यथाशीघ्र आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की जिस पर पुलिस कप्तान डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। बुधवार की दोपहर 12:00 बजे गांव के नरवा घाट पर पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के अलावा पूर्व पर्यटन मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, भाजपा नेता परीक्षित सिंह, कांग्रेसी नेता डॉ राजेश शर्मा सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौजूद रही। मुखाग्नि इनके जेष्ठ पुत्र कृष्ण बिहारी यादव ने दी।