Skip to content

गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए युवाओ को आगे आना होगा

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत 19 फरवरी को करण्डा विकास खण्ड में विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

गंगा को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका थीम मां गंगा को स्वच्छ बनाने में युवाओ की भूमिका इस अवसर माँ किशुन देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मण यादव ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए गंगा के महत्व को बताते हुए कहा की गंगा आस्था का केन्द्र है। इस दौरान परशुराम बिन्द ग्राम प्रधान ने भी गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए युवाओ को आगे आने के लिए कहा। इस अवसर पर रामाधार यादव प्रषिक्षक, बलवंत, श्रृषभ अंजुल दुबे ने आरेसेटी के द्वारा संचालित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में लोगो को अवगत करवाया तथा संचालन अंगद यादव ने किया।