गाजीपुर। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा गरीब एंव असहाय व्यक्तियो को पॉच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज के लिए बनाये जाने वाले गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में विकास खण्ड मरदह , बिरनो, कासिमाबाद, बाराचॅवर, भांवरकोल, मोहम्मदाबाद, जखनियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली, करण्डा, सुभाखरपुर एंव में जखनियां, रेवतीपुर भदौरा, सादात विकास खण्ड के ग्राम प्रधानगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधान से 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को समस्त विकास खण्डो के चयनित 100 ग्रामो में लगाये जाने वाले शिविर में पात्रता सूची के अनुसार प्रत्येक पात्र व्यक्तियो का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु सहयोग की अपील की तथा इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करते हुए बढ चढ कर हिस्सा लेने को कहां । बैठक में समस्त प्रधानगण को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई गयी। उन्होने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने में मुखिया का आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड की आवश्यकता होगी जिसे लाभार्थियों द्वारा उपलब्ध कराते हुए तीस रूपये सरकारी शुल्क जमा करना होगा। सरकार का उद्देश्य यह है कि किसी भी लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड पात्रता सूची में होते हुए न छूटे और वह इस योजना से वंचित न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित है।