सुहवल। करीब तीन वर्षों के बाद पुन: नवनिर्मित ताडीघाट बारा हाई-वे( 99) पर राजकीय परिवहन निगम की बस का संचालन विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया ,चालक फिरोज खान U P 65 AT 5307 बस को डिपो से मंगलवार की शाम को करीब चार बजे जिलामुख्यालय से होते हुए मेदनीपुर, सुहवल, रेवतीपुर भदौरा, गहमर होते हुए बारा के लिए लेकर रवाना हुए, करीब दो घंटों के अन्तराल पर यह बस छह बजे बारा पहुंचते ही एवं इस सेवा के शुरू होने की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को हुई खुशी की लहर दौड गई । वहीं आज सुबह बारा से आज सुबह 6 बजे जिलामुख्यालय के लिए रवाना हुई ।
लोगों ने कहा कि अब उन्हें जिलामुख्यालय जाने के लिए बेवजह पूर्व में जहाँ समय की बर्बादी होती रही, निजी बसों में ज्यादा किराया देना पडता था अब इस परिवहन बस से काफी सहूलियतें होगी । मालूम हो कि इस मार्ग पर चलने वाली यह एकमात्र परिवहन सेवा है जो पूर्व में मार्ग के काफी जर्जर होने तो कभी हमीद सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण विभाग ने इसका संचालन करीब तीन वर्ष पूर्व अचानक बन्द कर दिया था, जिसके कारण क्षेत्रीय आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था, इसके संचालन को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से मांग किया लेकिन मार्ग के नवनिर्माण एवं सेतु के मरम्मत पूरा होने तक इसके संचालन से इंकार कर दिया था । जिससे कि यात्रियों को अपने गन्तव्यो तक समय से जाने के लिए असुविधाओं का सामना करने के साथ ही निजी संसाधनों का सहारा लेने को मजबूर होना पड रहा है । परिवहन सेवा का संचालन न होने से निजी सवारी वाहनों की खूब चांदी कट रही थी ,इसके कारण यात्रियों ,छात्र-छात्राओं, वादकारियों, सरकारी, निजी नौकरी पेशा,व्यापारियों आदि को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड रहा था जो अब इसके संचालन पुन: शुरू होने से काफी सहुलियतें होगीं। क्षेत्रीय लोगों ने इसके संचालन शुरू होने एवं इसके पूर्व में परिवहन बस के संचालन के दौरान सवारियों को लेकर निजी बस संचालकों के बीच झडप हो चुकी है इसको लेकर परिवहन बस में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी होनी चाहिए । इसके पूर्व में बस सेवा के संचालन की मांग को लेकर पूर्व मेंं जनपद दौरे पर आए परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने इसको लेकर झरी झंडी दे दी जिसके बाद 23/08/2017 को रेवतीपुर से वाराणसी के लिए परिवहन सेवा शुरू हो गई लेेेेकिन कुछ दिनों बाद ही इसका संचालन अचानक विभाग
के द्वारा बन्द कर दिया गया था ।