सुहवल। केन्द्र सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 51 किमी लंम्बी ताडीघाट मऊ रेल खंड के विस्तारिकरण को लेकर गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के स्पैन की पुलिंग का काम ए वन से लांचिंग नोज एवं 250 टन के दो प्रेशर पुलिंग जैक के सहारे करीब 1400 टन वजन के 85.5 मीटर लंम्बे स्पैन की पुलिंग का काम सोमवार को पूरे विधिविधान एवं वैदिकमंत्रोचार के उपरांत तेजी से शुरू हो गया है ।
इस पुलिंग के काम को पूरी सतर्कता के साथ इंजीनियरिंग टीम के द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर की निगरानी में किया जा रहा है, इस कार्य की पल-पल की रिपोर्ट इंजीनियर अपने आलाधिकारियों को दे रहे है, शुरू हुए इस कार्य के चलते पूरे एरिया सुरक्षात्मक दृष्टिगत रिबन लगा आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, इस पुलिंग के लिए 250 टन के दो प्रेशर जैक के साथ ही दोनों तरफ करीब 100 मीटर के 16/16 वायर लगे है जिसके सहारे स्पैन को एल जगह से दूसरे जगह किया जा रहा है, इस रेल कम रोड ब्रिज में कुल 13 स्पैन लगाए जाने जिसकी कुल लंम्बाई करीब 1100 मीटर जबकि इसका कुल वजन करीब 16000 टन है ।इसमें लगने वाले कुल 13 स्पैन में से दो स्पैन ए वन एवं ए टू की लंम्बाई क्रमशः करीब 43.5 मीटर जबकि वजन करीब 700 टन है शेष अन्य प्रत्येक स्पैन की लंम्बाई 85.5 मीटर जबकि वजन करीब 1400 टन है ।जिस लांचिंग नोज के सहारे स्पैन के पुलिंग का काम किया जा रहा है उसका वजन करीब 240 टन एवं लंम्बाई 65 मीटर, एक दिन में करीब दस से बारह मीटर तक स्पैन के पुलिंग का काम किया जायेगा,इसमें लगे प्रत्येक वायर के वजन खींचने की क्षमता करीब 25 टन है, लेकिन सुरक्षात्मक दृष्टिगत प्रत्येक वायर पर फिलहाल सात टन का ही वजन इंजीनियरिंग टीम दे रही है ।वहीं जहाँ तक रेल कम रोड ब्रिज के पूरे भार क्षमता का सवाल है तो विभाग के अनुसार ट्रेन के प्रति एक्सल पर 25 टन के वजन के हिसाब से इस रेल कम रोड ब्रिज को डिजायन किया गया है । विभाग के अनुसार पहले फेज के तहत जिस तेजी से यह परियोजना आगे बढ रही है उम्मीद है कि पहले चरण का काम 2021 मार्च तक पूरा करने के साथ ही ट्रायल ट्रेन नये रेलवे स्टेशन सोनवल से गाजीपुर सीटी तक रफ्तार भर सकती है ।इस अवसर पर सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार मंम्गई, रजत जिंदल, राजेश सखालिकर ,सोनू सिंह, अशोक कुमार, संदीपनी राम, लक्ष्मण, विद्युत राव, राहुल, दीपक, सुनिल सिंह, हाजी मंजूर, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे ।इस मामलें में आर वी एन एल के परियोजना निदेेेशक सत्यम् कुमार ने बताया कि इस रेल कम रोड ब्रिज की भार क्षमता प्रति एक्सल 25 टन यानि 100 टन / वाहन के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है यह सेतु अपने आप में इंजीनियरी का एक बेहद बेजोड नमूमा है, कहा कि पहले चरण की परियोजना अपने निधारित समय सेे पूरा कर ली जायेगी ।