ग़ाज़ीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बरतर पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे एसीएमओ डॉ उमेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कर शुरुआत की गई । डॉ उमेश कुमार ने विस्तृत चर्चा कर जनसंख्या नियंत्रण पर सबसे पहले अंकुश हो , सास एवं बहू का मुख्य दायित्व एवं रोल होता है । परिवार की सदस्य के रूप में बहू घर में आती है तो कई शंकाओं का समाधान नहीं कर पाती है। इस शंका एवं समाधान में सांस की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जातीहैं!
डाॅ उमेश कुमार ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य देश सास और बहू के बीच संबंध को बेहतर करना है! ताकि एक दूसरे के बारे में बेहतर जान सके, इस कार्यक्रम के आयोजन मे 315 सास बहू शामिल हुई। जिन्हें पहला किट का वितरण किया गया।
डॉ आशीष राय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गाजीपुर के द्वारा सास बहू सम्मेलन के आयोजन से लाभार्थियों को होने वाले लाभ एवं परिवार नियोजन के फायदे को बताया गया। परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के रूप में महिला, पुरुष नसबंदी एवं अस्थाई में अंतरा ,निरोध कपर्टी एवं इत्यादि प्रमुख एवं ग्राम प्रचलित साधन के बारे में बताया गया ।
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा कर परिवार कल्याण में इंसेंटिव के रूप में मिलने वाली धनराशि की जानकारी भी दी गई !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस पी गुप्ता चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतर मंजू स्टाफ नर्स, सुषमा, बीसीपीएम मनीष कुमार ,राघवेंद्र सिंह,इमरान एवं चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी तथा कुमार ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक भी उपस्थित रहे!