सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक शिव भक्तों द्वारा किया गया वही शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए।
तहसील मुख्यालय के अति प्राचीनतम शिवलिंग रामपुर कटुईया पर प्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने भी भक्तों के साथ लाइन में लगकर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया वही सेवराई गांव के शिव भक्तों द्वारा रास्ते से गुजरने वाले सभी राहगीरों वह दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ और प्रसाद का ही व्यवस्था किया गया था । देवकली शिव मंदिर में मंदिर समिति द्वारा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त सुरहा ,अमौरा ,देवल , भदौरा, गोड़सरा ,मनिया, अमौरा, सतरामगंज बाजार सेवराई ,बकसडा, मिश्रवलिया ,उसियां आदि गांवों के शिव मंदिरों में महिलाओं समेत पुरुषों ने भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया । सतरामगंज बाजार भदौरा शिव मंदिर में नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व शिव पार्वती विवाह कराया गया पुरी बारातियों को खाना खिलाया गया भूत पिचास के साथ भगवान शिव शंकर पार्वती से विवाह करने के लिए जब निकले तो महिलाओं ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।