गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह शनिवार को प्रथम पाली के अंग्रेजी की परीक्षा का निरीक्षण किया।
जिसमे जानकी इण्टर कालेज रूहीपुर व पं0 परमेश्वर उ0मा0वि0 मरदानपुर लक्ष्मण मे शांतिपूर्ण परीक्षा चलती हुयी पायी गयी। मौके पर उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक व परीक्षा मे संलग्न अन्य कार्मिको को परीक्षा को सूचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। बाबा जंगली इण्टर कालेज हंसराजपुर नसीरपुर मे कई छात्र नियमित छात्र के रूप मे पंजीकृत होकर परीक्षा देते हुए पाये गये जो सभी जनपद मुजफ्फरनगर के थे। गंगा दुलारी इण्टर कालेज पहेतियां मे दूसरे जनपद से आकर परीक्षा दे रहे थे। पं0 मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी मे भी अन्य जनपद के छात्र परीक्षा देते हुए पाये गये। ये छात्र जनपद मुजफ्फरनगर व विजनौर के है। इसी प्रकार रामसनेही दास खटिया बाबा इण्टर कालेज झोटारी, जखनियां मे अन्य जनपद के छात्र परीक्षा देते हुए पाये गये। पकड़े गये इन सभी छात्रों के प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र (आधार कार्ड) कब्जे मे लेकर सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सुपुर्द करते हुए गहन जांच कर रैकेट के रूप मे इन छात्रों
को जनपद के विद्यालय मे पंजीकृत करवाने व ठेके के रूप मे परीक्षा दिलाने की कार्यवाही मे लिप्त सरगना के जांच हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा मे परीक्षा केन्द्रो पर नकल नही होना चाहिए। यदि नकल करवाने मे किसी स्कूल की संलिप्तता पायी जायेगी तो उस सेन्टर को निरस्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड कर कर दिया
जायेगा।