Skip to content

रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं ने दी विदाई

मरदह(गाजीपुर)। संत लखन दास नागाबाबा पचोतर स्नातकोत्तर महाविद्यालय तपेश्वरी नगर मरदह वर्ष 2019-20 का सत्रावसान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बी.ए.अंतिम वर्ष,बी.एस.सी.अंतिम वर्ष, एम.ए.अंतिम वर्ष, बी.टी.सी.अंतिम वर्ष, बी.एड. अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को उनके अनुज छात्र छात्राओं ने भाव-भीनी विदाई समारोह पूर्वक दी।

इस अवसर दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें महाविद्यालय की छात्रा अंजली पाण्डेय, ज्योति शर्मा, सपना एवं सहेलियों द्वारा या कुन्देनदुत सार हार धवला के संबोधन से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
स्मृति, मधुरिमा, सुप्रिया, रोली, पूजा एवं सहेलियों द्वारा अभिनन्दन है तुम्हारा के संबोधन से स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सबसे जोरदार गीत नेताजी मुनाफा छोड़ा निधि आपन साफा छोड़ा पर दर्शक खूब ठहाके लगाते रहे। अन्य कार्यक्रम में भजन, हरियाणवी सांग, कौव्वाली, देशभक्ति सांग, लोकगीत, पंजाबी सांग, क्रियात्मक, राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पुुष्पाजंलि अर्पित व दिपप्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। आगे कहा कि शिक्षा हमें संस्कार की प्रेरणा देती इसको जीतना सम्मान देेंगे वह भी आपको सम्मान देने का काम करेगी शिक्षा के माध्यम से ही देश का सार्वगींण उत्थान व विकास संभव है।इसे और प्रभावी और मजबूत बनाने की आवश्यकता है।

महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आंगन्तुको का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह व बैंच लगाकर सम्मानित किया। इस मौके प्राचार्य डां अखिलेश कुमार शुक्ल, पन्नालाल पटवा, रामअवध सिंह, नंदा राजभर, विनोद जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, प्रवीण पटवा, विजय नारायण मिश्र, राममनोहर दुबे, अविनाश लाल, विजय श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय, अनिल यादव, अशोक मिश्र, त्रिभुवन तिवारी, अमीरचन्द्र, प्रतीक तिवारी, रामप्यारे राजभर, सुनील पाण्डेय, पूर्णिमा पाण्डेय, सोनी विश्वकर्मा, संगीता पाण्डेय, कन्हैया लाल यादव, अमित कुमार राय, उदयनारायण मिश्र, नर्वदेश्वर मिश्र, अजय पाल सिंह, मुरली राम, रामनाथ सिंह यादव, रमेश यादव, प्रभाकर पाण्डेय, अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय के संस्थापक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।