Skip to content

शहीदों के परिजनों के सम्मान में पद यात्रा, शहीदों का बलिदान नहीं भुलाया जा सकता : डाक्टर सानंद सिंह

सुहवल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर एवं पर्यावरण जागरूकता एवं शहीद परिवार के सम्मान में आयोजित पद यात्रा के आज सातवें चरण का शुभारंभ रेवतीपुर गाँव स्थित रामलीला मैदान से किया गया, जिसमें इस पद यात्रा का नेतृत्व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान सत्यदेव इंस्टिट्यूट ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक डाक्टर सानंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों गाँव के सैकडों लोगों ने भाग लिया। इस पद यात्रा को हरी झंडी प्रमुख समाजसेवी सच्चिदानन्द राय चाचा ने दिखाकर इसका शुभारंभ किया ।पद यात्रा रेवतीपुर रामलीला मैदान से होते हुए प्रमुख मार्गों से होते हुए तिलवां मोड,पकडी मोड, होते हुए डेढगावां गाँव स्थित शहीद कर्नल एम एन राय के स्मारक / पार्क पहुंची, जहाँ लोगों ने जगह-जगह गाजे-बाजे एवं फूल के साथ यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया, इस सम्मान पद यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा ले गगनचुंबी देश भक्ति नारे लगा रहे थे ।इसके पूर्व रेवतीपुर रामलीला मैदान एवं डेढगावां स्थित शहीद कर्नल एम एन राय के पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर सानंद सिंह एवं समाजसेवी सच्चिदानन्द राय चाचा ने शहीद कर्नल एम एन राय, विश्वनाथ यादव, उदित नारायण, अंगद राम, सच्चिदानन्द पांडेय आदि शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर उन्हें सम्मानित किया ।वहीं कार्यक्रम के अंत में डाक्टर सानंद सिंह ने श्रीकृष्ण इंटरकालेज परिसर में पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पांच फलदार आम के पौधे भी लगाए ।शहीदों के परिजनों के सम्मान में आयोजित यह पद यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ रही थी लोग इससे जुडते जा रहे थे ।इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संम्बोधित करते हुए डाक्टर सानंद सिंह ने कहा कि जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बाजी लगा देश को सुरक्षित रखते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने कहा कि शहीद किसी परिवार का नहीं देश का होता है कहा कि अपने भारत मां के लिए शहीद होना सबके नसीब में नहीं होता, कहा कि यह बहादुर सैनिक विषम परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह देश की सरहदों की रक्षा करते है काबिलेतारिफ है ।शहीदों को नमन करते हुए कहा कि धन्य है वह मां जिसने ऐसे बहादुर सपूत को जन्म दिया ।कहा कि आज जरुरत है जाति मजहब दल से ऊपर उठ शहीदों के सम्मान का, आह्वान किया कि अपने आने वाली पीढियों को इतिहास को बताने इसके प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषण बढता जा रहा है वह हमारे लिए समाज के लिए बेहद चिंतनिय विषय है, आह्वान किया कि अगर इसे दूर भगाना है खुद को सुरक्षित रखना है तो विभिन्न तरह के पौधों को लगाना होगा तभी हम प्रदूषण से मुक्ति ओअस सकते है ।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के काउन्सलर दिग्विजय उपाध्याय ,प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह, समाजसेवी सच्चिदानन्द राय चाचा,कृपाशंकर राय,विपिन बिहारी राय,सतेन्द्र तिवारी,
आई जी यतिद्र नाथ राय एन एस जी, प्रभात राय,राकेश राय लोहा, पकज यादव, विजयशंकर पाल, विनिय पांडेय, कैप्टन बब्बन राय, विनय राय बबुरंग, धारा यादव,मिंटू राय , अमित सिंह रघुवंशी, बंशीधर उपाध्याय,बिनोद यादव, सुभाष प्रधान, मंजीत, श्रवण पांडेय, अरविन्द यादव, नागा प्रधान आदि मौजूद रहे ।