Skip to content

आपा धापी के दौर में आज समाज मे बहुत गिरावट – मन्नू सिंह

जमानियां। गन्धुतालिक क्षेत्र के धुस्का गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार की रात देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवी गीतों से स्रोता झूम उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने सर्व प्रथम शिव मंदिर में पूजन अर्चन करके मंच पर रखी देवी प्रतिमा का माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से हमे सिख लेनी चाहिए और ऐसे कार्यक्रमो को लोगो को प्रोत्साहन भी देना चाहिए। ये भक्ति कार्यक्रम ही होते है जहाँ हम अपने परिवार के साथ बैठकर आनन्द ले सकते है। आपा धापी के दौर में आज समाज मे बहुत गिरावट आती जा रही है। ऐसे कार्यक्रमो से हम समाज को कोई संदेश भी नही दे पा रहे है। परन्तु जागरण के कार्यक्रम से हमे या हमारे समाज को कोई खतरा नही है। वही जागरण कार्यक्रम में हनुमान जी का भक्ति गाना व भक्ति नृत्य लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही इस जागरण कार्यक्रम में दूर दराज से आये गायक राजू राज, जे पी शंकरा, अभिषेक राजा व महिला गायक शशिकला ने एक से बढ़कर भक्ति गानों को सुनकर पूरे पंडाल में समा बाधा और लोगो को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। वही दर्शक भी भक्ति गानों में सराबोर होकर नृत्य करते रहे। जिसे दर्शकों ने भी तालिया बजाकर खूब आनन्द उठाया। वही कार्यक्रमो में आये अतिथियों को आयोजक रजनीकांत गुप्ता व शशिकांत गुप्ता ने मुख्यअतिथि मन्नू सिंह के हाथों अंगवस्त्र, डायरी व माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित भी कराया। इस मौके पर दिलदार नगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, सुधाकर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान हंसलाल गुप्ता, सूर्यभान गुप्ता,आर बी वर्मा, चंद्रभूषण सिंह, अनिल यादव, शशिकांत यादव, यादव, दीपक सिंह, कादिर राईन, सोनू शर्मा,मनीष सिंह,बृजेश खरवार, अभिषेक सिंह, उमेश गुप्ता, अजित गुप्ता, भोला यादव, धन्नू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।