Skip to content

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के अरखपुर गांव में संत गाडगे के 144 जयंती के अवसर पर श्री पौहारी जी बाल निकेतन एवं संत गाडगे रामनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त रूप से 14 वार्षिकउत्सव समारोह धूमधाम व जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कृष्ण लीला, दहेज गीत, लुग्गी डांस, देश भक्ति गीत, एकांकी चित्रहार, नशा मुक्ति गीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, धोबिया नृत्य सहित दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। सबसे रोचक गीत छात्राओं द्वारा जीना है तो पापा शराब मत पीना की प्रस्तुति की गई जो दर्शकों को खूब भावविभोर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सेवानिवृत शिक्षक रामहित राम ने फीता काट व दिपप्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं का बौद्धिक सांस्कृतिक शारीरिक मानसिक विकास के साथ ही उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखरने व संवरने का एक सुनहरा अवसर मिलता है ऐसे कार्यक्रम हर शिक्षण संस्थान में होने चाहिए। इस मौके पर पत्रकार विजय यादव, प्रबंधक दीनदयाल, बासुदेव यादव, सतीश कन्नौजिया, मुन्ना चौहान, सत्यनारायण, हरिनारायण, लोचन राम, रामजी, अजीत कुमार, महेन्द्र चौहान, मूरत चौहान, बनवारी, बृजनाथ, गोवरी चौहान, वकील, जनार्दन, खनमन, स्वदेव, कैलाश दूबे, राजू अहमद, जानकी, निधी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र राम ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया