Skip to content

निरोग रहना है तो पौष्टिकता एवं साफ-सफाई जरूरी : डाक्टर मनीष कुमार

सुहवल। मेदनीपुर, नगसर,डेढगावां, उत्तरौली स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मुख्यमंत्री आयोग्य मेला एवं बाल पुष्टाहार विभाग के तरफ से बाल मेले में विभागीय प्रदर्शनी के साथ-साथ आहार प्रदर्शनी का शुभारंभ सीडीपीओ माधुरी सिंह एवं रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया ।

इसके उपरान्त मेले का निरीक्षण एवं आए हुए लोगों से जानकारी हासिंल कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।आयोजित इस मेले में कुल 313 विभिन्न लोगों का चेक-अप के बाद नि: शुल्क दवाओं का वितरण किया गया, वहीं बाल पुष्टाहार विभाग के तरफ से 7 गर्भवती, 10 धात्री एवं 8 किशोरियों का वजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ,इस दौरान बाल पुष्टाहार विभाग के तरफ से बाल मेले एवं ब्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों को तमाम तरह की जानकारी दी गई । आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया जैसी आदि बीमारियों की जांच की गई , गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली योजनाओं, संस्थागत प्रसव के बारे में बताया जाएगा। पूर्ण टीकाकरण की जानकारी भी दी गई , मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। इस मौके पर सीडीपीओ माधुरी सिंह एवं रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साधिकारी डाक्टर मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि शासन एवं विभाग की तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता है, कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों को काफी सहूलियतें होती है, आह्वान किया कि स्वास्थ्य रहने के लिए ताजे भोजन के साथ ही साफ सफाई पर भी जोर देना होगा ।इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह, डाक्टर इमाम हुसैन सिद्द्की, देवेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र राय ,अमरनाथ तिवारी ,मनोज कुमार,दिनेश रावत, पूनम सिंह, उषा सिंह आदि मौजूद रहे ।