गहमर(गाजीपुर)। सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड स्थित प्रखर प्रज्ञा कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव “उड़ान” 2020 धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्रीन सिटी के डायरेक्टर अजय विशाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ऋचा राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की शिक्षिका कमला, देवंती, साधना ने सभी आगंतुकों को पुष्प देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य मदन मोहन शर्मा ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किये। विद्यालय की छात्रा नंदनी पांडेय ने “गुन गुना रे” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। कक्षा 8 के छात्र अनुराग चौरसिया ने “आतंक मिटाइहे सीमा पार जइहै” गाने पर लोगो की वाहवाही लूटी। जुनैद के टीम ने कव्वाली पेशकर उपस्थित लोगों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रीन सिटी के डायरेक्टर अजय विशाल ने कहा कि विद्यालय से ही बच्चों का भविष्य सवांरा जाता है। बच्चों को दी गयी आधुनिक शिक्षा से भारत का विकास और नव निर्माण किया जा सकता हैं। इसके साथ ही बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, हास्य व्यंग्य, गंगा गीत, देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि एक से बढ़कर एक मनमोहक कला से लोगो को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस मौके पर डॉ गजाधर शर्मा, कैलाश शर्मा, डॉ अरविंद दुबे, अभिषेक तिवारी, संतोष उपाध्याय, राजेश शर्मा, पप्पू उपाध्याय, रणजीत सिंह, अवधेश सिंह, लाल बाबू जायसवाल, एम डी तिवारी, ओम नरायण, सूर्य नारायण, विकास, कमलेश, अकबर अली आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन कुमार एवं प्रबन्धक सुनैना देवी ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।