Skip to content

छः जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेवराई(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप जुआ खेल रहे छः जुआरियों को गिरफ्तार कर 17070 रुपया बरामद करने में गहमर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

गहमर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में जुआरियों द्वारा प्रतिदिन बड़े पैमाने पर जुआरियों द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल पर लाखों रुपए का वारा – न्यारा प्रतिदिन किया जाता है। क्षेत्र के सतरामगंज बाजार, गहमर, सायर आदि गांव में बड़े पैमाने पर जुआ का कारोबार युवा माफियाओं द्वारा चलाया जाता है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की भदौरा रेलवे स्टेशन पटरी के पास ग्राम पंचायत सेवराई में ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है । सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा अपने हमराहीयों उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव , कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल संजय प्रजापति, कांस्टेबल पवन कुमार बिंद व कांस्टेबल विशाल कुमार गौड़ के साथ मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से जुआरियों को घेर लिया और मौके पर जुआ खेल रहे। खुर्शीद अहमद पुत्र नफीस निवासी बसुका, नंदलाल राय पुत्र स्वर्गीय बनारसी राय निवासी बसुका, रमाशंकर राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर निवासी सेवराई, रामप्रवेश पुत्र भोलानाथ निवासी सतरामगंज बाजार, गुड्डू पुत्र अठबारन निवासी सतरामगंज बाजार, छोटू राजभर पुत्र रमाशंकर राजभर निवासी सतरामगंज बाजार को मौके से गिरफ्तार कर 17070 रुपया नगदी सहित 52 ताश के पत्ते मौके से बरामद कर लिया । इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹17070 सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है ।