Skip to content

गहमर में हुये मारपीट के मामले में कप्तान से मिले युवा जिलाध्यक्ष

मरदह(गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मिलकर एक पत्रक सौपा इस पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम सभा गहमर में दो पक्षो के बीच जो मार पीट हुई जिसमें दोनो पक्ष के लोगो का मकान आपस में सटा हुआ है।

जो पिछले कई वर्षो से एक साथ रहते है। लेकिन कुछ दिनों से विनय यादव व विजय यादव पुत्र गण कमला यादव जो दारू पी करके रोजाना छत पर चढ करके गाली गलौज किया करते थे। घटना के दिन विनय यादव छत से गाली गलौज करने के बाद विपक्षी के ऑगन में उतर आया, जिस पर लोगो ने एतराज किया। तो फिर से गाली गलौज करने लगा तो लोगो ने इसको घर से बाहर निकाला इसके उपरान्त विनय यादव एवं विजय यादव अपने आस-पास के लोगो को लामबन्द किये और पचासो की संख्या में उनके घर पर धावा बोल दिया जिस पर काफी लोग घायल हुए थे।जिसमें एक महिला के गर्भ पर भी प्रहार किया गया था।उस प्रहार की वजह से उसके चार माह का बच्चा जो गर्भ में था उसकी मृत्यु हो गई। निवेदन किया कि जिस महिला का चार माह का बच्चा मरा और इस पक्ष के लोगो को भी चोटे आई उसके बावजूद तीन लोगो को जेल भेजा जा चुका है।जो सरासर एक पक्षीय कार्यवाही है। इसलिए सारी बातों को ध्यान में रखते हुए उन लोगों के खिलाफ भी भ्रूण हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाय, ताकि न्याय हो सके।अन्यथा अगर ऐसा नही होता है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर तारकेश्वर सिंह सिंघम, योगी हर्ष सिंह, बृजेश सिंह शेरू, अभिजीत सिंह, विवेक सिंह, सुमित सिंह, मिट्ठू सिंह, विशाल सिंह, उपेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, सुधीर सिंह, अमित सिंह, जगत सिंह, सुशील सिंह, संतोष सिंह, मनीष सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।