जहूराबाद(गाजीपुर)। युवा भाजपा नेता ने जहुराबाद में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद का तीसरे दिन पुतला दहन किया।
मालूम हो कासीमाबाद उप जिलाधिकारी मंशा राम वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री वेदप्रकाश सिंह वेदू ने कहा कि एसडीएम भष्ट्राचार में डूबे नहीं है तो किसी की बात इतना कङवी क्यों लग रही। जहूराबाद के युवा भाजपा नेता रामप्रताप सिहं पिन्टू के उपर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए एसडीएम ने मुकदमा पंजीकृत कराया जो सरासर अन्याय है।इस अन्याय के खिलाफ अब आर – पार कि लङाई होगी।पूरे तहसील क्षेत्र में एसडीएम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।फिर जिलाधिकारी महोदय से मिलकर न्याय कि गुहार लगाई जाएगी।अगर इस मामले में कोई न्याय नहीं मिला तो व्यापक कदम उठाते हुए हम लोग आन्दोलन को बाध्य होगे।भाजपा नेता रामप्रताप सिहं पिन्टू के उपर दर्ज मुकदमे को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग को लेकर जहूराबाद चट्टी पर तीसरे दिन एसडीएम मंशा राम वर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध के नारे लगाएं गये। इस मौके पर हरिओम जायसवाल, आजाद भाई, कुन्दन जायसवाल, मनीष गुप्ता, अफजाल राईनी, रहमुद्दीन राइनी, सिरीओम गुप्ता, रामजी गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, चन्दन कुमार, शशीभूषण जायसवाल, मौला राईनी आदि लोग मौजूद रहे।