जमनिया। क्षेत्र के ग्राम ढढ़नी गांव स्थित चण्डी माता मंदिर परिसर में बावनों दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा की बैठक संपंन हुई। जिसमें महासभा के नवीन कार्य समिति का पुनर्गठन किया गया।
बैठक की शुरुआत अध्यक्षता कर रहे रामनगीना राय सहित अन्य उपस्थित लोगों ने गायत्री मंत्रोचार के साथ किया। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निर्विरोध रहा। जिसमें अध्यक्ष पूर्व प्रचार्य द्वारिका नाथ राय ढढनी रणवीर राय‚ महासचिव रामप्रवेश राय गरूआमकसूदपुर‚ दयार प्रथम के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार राय देवरिया, दयार द्वितीय के उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ राय पाहसैयदराजा, दयार तृतीय के उपाध्यक्ष शशिकांत राय पचोखर तथा दयार चतुर्थ के उपाध्यक्ष रामजी राय टीसौरा को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव में महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष हेतु राम कृष्ण राय रूईया (कैमूर भभुआ बिहार) को बनाया गया। अध्यक्षता कर रहे रामनगीना राय ने कहा कि अगली सभा की तिथि 15 मार्च को होगी। जिसे शपथ ग्रहण और होली मिलन समारोह संयुक्त रूप से किया जाएगा। सभा का समापन शांतिपाठ के साथ हुआ। उक्त मौके पर कमलेश राय, अरविन्द राय, मनोज राय, बृजेश कुमार राय, राजू राय, राम कुमार राय, प्रताप नारायण राय, अरुण कुमार शर्मा, राम सुमेर राय, दीन बन्धु राय, अश्वनी राय, विनीत राय, दिनेश राय, अशोक राय, राम विशाल राय, काका राय, मनोज कुमार राय मेदनी चक, संतोष राय ढढ़नी, प्रशान्त राय भीम, उदय नारायण राय दादा ,मुरली धर राय, भगवती प्रसाद शर्मा, सत्येन्द्र राय साधू राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन राम प्रवेश राय ने किया।