मरदह(गाजीपुर)। बलदेव श्रीधर स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवरहां पांडेपुर राधे के परिसर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन।
शिविर को कार्यक्रम अधिकारी डॉ०बलवंत पांडे ने सात दिन तक प्रक्षिक्षित किया इस दौरान जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, स्वच्छता संदेश के प्रति जागरूक किया। रासेयो के उद्देश्य के तहत बताया कि शिक्षित और अशिक्षितों के बीच की दूरी को मिटाना, समुदाय के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए स्वयं में इच्छाएं जाग्रत करना, प्रजातांत्रिक नेतृत्व को क्रियान्वित करने में दक्षता प्राप्त करना है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सत्येंद्रनाथ पाण्डेय ने छात्र छात्राओं से कहां की रासेयो का तात्पर्य नेतृत्व करो किसी के नेतृत्व में,अपने लिए छांव रखो दूसरों को छांव दो,स्वयं सेवक बनों-स्वयं सेवक बनाओ। राष्ट्र की सेवा करना ही शिविरार्थीयो का परम कर्तव्य है।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भोजपुरी गीत, दहेज गीत, नाटक, वृक्षारोपण कर एवं परिवार नियोजन के बारे में विशेष जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र राम, अशोक दुबे, अरुण पांडे, आलोक तिवारी , सुनील पांडे, उमेश,सुभाष, जनार्दन,संरक्षक डॉ० वेद प्रकाश पांडे, डॉ० जयप्रकाश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।