Skip to content

विश्वविद्यालय की परीक्षा 2020 की तैयारी पूरी-डॉ.शरद कुमार

जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की मुख्य परीक्षा 2020 की तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ.शरद कुमार ने बताया कि बी.ए., बी.एस_सी. सहित एम. ए. हिंदी, भूगोल और अर्थशास्त्र के संस्थागत एवं भूतपूर्व शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु पांच सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) विमला देवी, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.शशिनाथ सिंह,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार एवं इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह सहायक केंद्राध्यक्ष की भूमिका में अपनी सेवाएं मुख्य परीक्षा में देंगे। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के सभी परीक्षा कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर सहित सी.सी.टी.वी.कैमरे लगे हुए हैं जो विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से ऑन लाइन जुड़े हुए हैं। मुख्य द्वार पर परीक्षा कक्ष में घुसने से पूर्व सघन तलाशी ली जाएगी । परीक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा हाल में अपने साथ प्रवेश पत्र और पेन के अतिरिक्त कुछ भी ना लाएं। मोबाइल किसी भी दशा में परीक्षार्थी के साथ नहीं होनी चाहिए । यदि ऐसी कोई सामग्री जो प्रतिबंधित है परीक्षार्थी के पास परीक्षा भवन में पाई जाती है तो यू.एफ.एम. की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.कुमार ने बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय को संकलन केंद्र एवं प्रश्न पत्र वितरण का भी केंद्र बनाया गया है। प्रश्न पत्र प्रभारी के रूप में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार को दायित्व सौपा गया है वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय पर क्षेत्रीय 19 महाविद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के प्रभारी के रूप में महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय तक संकलन में उपस्थित रहकर क्षेत्रीय परीक्षा केंद्रों की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संकलन केंद्र पर जमा कराएंगे। उपर्युक्त कार्य में सहयोगी के रूप में मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार राव,प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, मुन्ना राम,कमलेश प्रसाद, बलिराम सिंह, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहेंगे।