Skip to content

साइबर क्राइम पर पुलिस एक्टिव

जमानिया। ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस नगर सहित ग्रामीण इलाकों के चट्टी चौराहो पर लोगो को एकत्र कर जागरूकता फैला रही है। रविवार को कोतवाली पुलिस नगर के कस्बा बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगों को इकठ्ठा कर साइबर अपराध के बारे में बताया और जागरूक किया।

क्षेत्र में बढ़ रहा साइबर क्राइम से हर दसरे दिन कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से डिजीटल ठगी का शिकार हो रहा है। किसी को एटीएम बदलकर, तो किसी से एटीएम की गोपनीय जानकारी फोन पर मांग कर ठगी कर ली जाती है। वहीं, इ-कॉमर्स के नाम पर साइबर दुनिया के अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस अब डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ एक्टिव हो गई है। पुलिस द्वारा जगह-जगह तिराहे, चौराहों पर चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चौपाल में पुलिस लोगों को एक एक फॉर्ड की बारीकियों को बता रही है। इस सम्बंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ठग फर्जी पहचान पत्र और पता वाले दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं। जिस कारण उन्हें तलाश करना काफी मुश्किल होता है। लोगों के जागरूक होने पर ऐसे मामले कम होंगे और पुलिस का काम भी आसान होगा। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रुद्रकांत सिंह, चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।