Skip to content

एक गिरफ्तार दो फरार‚ 18 सौ लीटर लहन किया नष्ट

जमानियां। क्षेत्र के दौदही गांव स्थित ईट भट्टे से सोमवार की सुबह करीब 02:30 बजे पुलिस ने भारी मात्रा में लहन और अपमिश्रीत जहरीली शराब बनाने वाले उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो मौके से भागने में कामयाब हो गये। जिसको मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक जरिये मुखबिरी पुलिस को सूचना मिली कि दौदही गांव स्थित आरकेआर ईट भट्टे पर भारी मात्रा में अपमिश्रीत जहरीली शराब बनायी जा रही है। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही कांस्टेबल फुजैल‚ सुनील गुप्ता‚ मंगल यादव के साथ मौके पर पहुंच गये। छापामारी के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गये। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान 20 लीटर अपमिश्रीत जहरीली शराब‚ 5 किलो गुड़‚ 250 ग्राम नौशादर एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि करीब 18 सौ लीटर लहन मौके पर नष्ट कराया गया है। इस छापामारी में अभियुक्त गोपाल राजभर निवासी टिकरा थाना गहमर को पकड़ा गया है जबकि भट्टा मालिक श्यामनरायन राय उर्फ मुन्ना राय निवासी नरियाव एवं राधेश्याम मौके से फरार हो गये। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 272 आईपीसी एवं 60 एक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।