Skip to content

गैस से झूलसा युवक

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित दुर्गा चौक निवासी 25 वर्षीय लाल बाबू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय नथुनी राम सोमवार की शाम करीब 9 बजे खाना बनाते समय अचानक जल गया।

पत्नी रूबी गुप्ता ने बताया कि घर का गैस सिलेंडर खत्म हो गया था। जिस पर उसके पति लाल बाबू कही से गैस सिलेंडर ले कर आये। गैस रख कर खाना बनाने के लिए जैसे ही उन्होंने माचिस जलाया आग लग गया। जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। वही मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दमकल और पुलिस को दी। जिस पर उपनिरीक्षक मन्सा राम गुप्ता मय पुलिस फोर्स एवं दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक मौजूद लोगों ने आग बुझा दिया था।पुलिस ने आग से झुलसे युवक को मौजूद लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नही था। जिस पर फार्मासिस्ट जे एन शुक्ला ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक करीब 50 प्रतिशत जला हुआ है। इस सम्बंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया घटना संज्ञान में है। घायल का इलाज करा कर वाराणसी भेज दिया गया है।