जमानियां । यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को 7 परीक्षार्थीयों को सचल दस्ता की टीम ने मोबाइल के साथ पकड़ कर मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया।केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में परीक्षार्थीयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
क्षेत्र के तियरी गांव स्थित जनता इंटर कालेज में दिलदारनगर स्थित एसकेबीएम इंटर कालेज का सेंटर गया है। मंगलवार को प्रथम पाली में इंटर एग्रीकल्चर और हाईस्कूल गणित की परीक्षा हो रही थी। उसी दौरान सचला दस्ता की टीम पहुंच गई टीम ने परीक्षार्थीयों को चेक किया तो इंटर में मोहित और हरिनारायण वर्मा तथा हाईस्कूल में दीनदयाल कुमार, अनीश अंसारी, अर्सलान खाँ, अमजद अली मोबाइल के साथ पकड़े गए। वही स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इंटर कालेज से भी हाईस्कूल गणित के परीक्षा में 1 परीक्षार्थी रोशन सिंह मोबाइल के साथ पकड़ा गया।टीम ने सभी मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया और केंद्र व्यवस्थापक को छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।परीक्षा खत्म होने सभी परीक्षार्थी कोतवाली पहुंचे । कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक प्रवीन कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।