जमानियां। तहसील मुख्यालय पर बुधवार को किसानों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के सदस्यों ने तहसीलदार को पत्रक सौंपा।
उत्तर प्रदेश विचार विभाग के प्रदेश महासचिव व प्रभारी वाराणसी मंडल के डॉ राजेश शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में बैठक किया। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का किसान पूरी तरह से परेशान है। आवारा पशुओं से किसानों की फसल बरबाद हो रही है‚ बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढ़ंग से बिजली का बिल भेजना‚ ग्राम को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग जरजर‚ आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा अविलंभ दिलाया जाए‚ धान क्रय केन्द्रों पर खरीद न होने आदि से किसान परेशान है। कहा कि समर्थन मुख्य को गेहूं के लिए 3200 रूपये तथा धान का 2500 रूपये किया जाए। जिसके बाद कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को संबंधित 7 मांग को लेकर पत्रक सौंपा। उपजिलाधिकारी मौजूद नहीं थे जिस कारण से तहसीलदार के पेशकार को पत्रक दिया गया। इस अवसर पर कमला यादव‚ अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी मख्खन वर्मा‚ युसुफ कराडा‚ मोहम्मद युसुफ‚ शशीकान्त श्रीवास्तव‚ विद्याशंकर कुशवाहा‚ खुर्शीद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।