Skip to content

जल्द समर्पित होगी नवनिर्मित टंकी, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता : नीरज गोविन्द राव

सुहवल। क्षेत्र के मेदनीपुर गाँव में सोमवार की शाम को नीर निर्मल परियोजना एवं विश्व बैंक के सहयोग से सामुदायिक आधारित ग्रामीण पाईप लाइन पेयजल योजना एवं अनुरक्षण हेतु एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक नीरज गोविन्द राव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया ।

आयोजित इस कार्यशाला में ग्रामीणों को पेयजल को लेकर तमाम तरह की जानकारियां दी गई । इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया गया कि प्रत्येक घर तक पाईप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही इन योजनाओं का उद्देश्य है।कहा कि मेदनीपुर गांव में करीब आठ करोड़ की लागत से नवनिर्मित 500 किलो लीटर की पानी टंकी रिकार्ड 18 माह में बनकर तैयार हुई , जिसे जल्दी ही ग्रामीणों को समर्पित कर चालू कर दी जायेगी ।
आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संम्बोधित करते हुए नीर निर्मल परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक नीरज गोविन्द राव ने मिशन के तहत समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन और अनुरक्षण पर बोलते हुए कहा कि प्रत्येक घर तक पाईप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही इन योजनाओं का उद्देश्य है। यह योजना पूरी तरह समुदाय की देखरेख में बनाई जाती है, इसके रखरखाव की जिम्मेदारी समुदाय की ही होती है। योजना के क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी। कहा कि इसके रखरखाव का जिम्मा पेयजल उपयोग करने वाले समुदाय के ही हाथों में होता है। योजना संचालन के लिए एक मोटर ऑपरेटर एवं प्लम्बर को मानदेय पर रखा जाता है ।कहा कि रखरखाव के लिए गठित समिति आम सहमति से कुछ न्यूनतम उपभोक्ता शुल्क मासिक तौर पर जमा कराएगी। इस खर्चे का पूरा हिसाब हर माह समूह को दिखाया जाना है। इस योजना के लिए प्रत्येक घर में शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए भूमिगत जल का उपयोग किया जाता है।नीरज गोविन्द राव ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही ग्राम पंचायत से तालमेल बैठाकर विकास से संबंधित अन्य जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा समिति को सार्वजनिक स्वच्छता, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर जागरूकता पैदा करने का जिम्मा सौंपा गया है। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से पेयजल संरक्षण एवं पाईप पेयजल योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसमें बताया गया कि पाईप पेयजल योजना समुदाय द्वारा संचालित की जायेगी । मालूम हो कि पूरे जनपद में इस परियोजना के तहत कुल 15 ब्लाकों के 150 ग्राम पंचायतों में करीब 60 करोड़ की लागत से योजना जारी है, इस योजना की शुरूआत 2015 में हुई थी, पूरे परियोजना को आगामी 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेना है । मालूम हो कि पहले चरण के तहत निर्मित 27 पानी टंकिया पहले ही चालू हो चुकी है, जबकि शेष 123 दूसरे चरण के तहत बन रही पानी टंकिया भी जल्द चालू हो जायेगी, विभाग के अनुसार इनमें बहुत सी टंकिया बहुल ग्राम पंचायत एवं एकल ग्राम पंचायत के तहत है, शेष का काम जोरों पर है ।इस मामलें में नीर निर्मल परियोजना के जिला प्रबंधक नीरज गोविन्द राव ने कहा कि योजना का मुख्य मकसद लोगों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति का है, कहा कि इस नवनिर्मित पानी टंकी को जल्द ही लोगों के लिए समर्पित कर दी जायेगी, ताकि लोग इसका लाभ ले सके, कहा कि आगामी 31 मार्च तक पूरी परियोजना को हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा ।इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह, पिंटू पांडेय, ध्रुव सिंह, धर्मेन्द्र सिंह मटरू, अशोक यादव, राजेश कुमार, गुड्डू, डबल सिंह, चंद्रहास सिंह, चंदन, सतेन्द्र सिंह, भगवान सिंह ,घुलेटन सिंह आदि मौजूद रहे ।