Skip to content

लोक अभियोजक पद पर हुवा चयन

जमानियां। क्षेत्र के तारनबांध गांव निवासी अविनाश चन्द्र सिंह ने सीबीआई लोक अभियोजक पद पर चयनित होने पर गांव सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

अविनाश के पिता स्वामी नाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके पुत्र का सीबीआई के लोक अभियोजक पद पर  ज्वाईनिंग लेटर आया। जिसके बाद से परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि अविनाश की प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक पाठशाला नरसिंहपुर से हुई। जिसके बाद जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज से उन्होने हाईस्कूल‚ इंटर और हिन्दू पीजी कॉलेज से स्नातक की पढाई पूरी की। उन्होंने बीएसयू से एलएलबी से पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी को लक्ष्य बना कर तैयारी में जुट गया। इस बीच उन्होंने पीसीएस जे सहित कई परीक्षा दिया। वर्ष 2016 में उसने 47 पद के पोस्ट सीबीआई लोक अभियोजक पद का परीक्षा दिया और उत्तर्णी हो कर क्षेत्र सहित परिवार का नाम रोशन किया। अविनाश चन्द्र सिंह ने परिवार के लोगों को श्रेय देते हुए कहा कि लगातार परिश्रम की वजह से ही सफलता मिली है। कहा कि परिश्रम करने से  पिछे नही हटना चाहिए और लगातार परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं सकता। घर पर बधाई देने वालो का तॉता लगा रहा। इस अवसर पर राम कुबेर सिंह‚ महेन्द्र सिंह‚ राम नरायन सिंह‚ कृपा शंकर‚ रमेश सिंह‚ अवधेष सिंह‚ बिन्दू‚ पिंकी सिह‚ रीकी सिंह‚ विकास आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।