Skip to content

सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बरुईन गांव के पास स्थित एनएच 24 पर बुधवार की दोपहर 1:30 बजे ट्रक से धक्का लगने से टीवीएस सवार युवक की मौत हो गयी। शव की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना के सावठ गांव निवासी मछली व्यवसायी रब्बू खरवार (18) के रूप में इसी गांव के नसीम ने की। सर फट जाने के कारण युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची स्टेशन चौकी पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर कोतवाली पहुंचे।

जानकारी के अनुसार सावठ गांव निवासी मछली व्यवसायी रब्बू खरवार प्रतिदिन दुर्गावती से अपनी टीवीएस मोटर साइकिल से मछली लेकर स्टेशन बाजार आकर मछली बेचता था। दोपहर में बाइक के पीछे मछली बांधकर रब्बू स्टेशन बाजार की ओर जा रहा था तभी सैय्यदराजा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इसके बाद  जब तक लोग दौड़ते ट्रक चालक ट्रक फरार हो गया। युवक के सिर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गयी थी। मौके पर पहुंचे स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने शव को कब्जें में लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।