Skip to content

क्रेडिट कार्ड स्वीकृती पत्र का वितरण

जमानियां। नगर के कस्बा बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड का स्वीकृती पत्र वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को दो दो हजार रुपये की दर से तीन समान किस्तों में भुगतान किया जा रहा है।

ऐसे किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय सरकार ने किया है। शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार ने नरियांव गांव के किसान प्रभु नारायण राय को 4 लाख 60 हजार रुपया तथा धनौता गांव के किसान सुरेंद्र कुमार सिंह को 2 लाख 90 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड का स्वीकृति पत्र दिया। प्रबंधक ने बताया कि केसीसी के लिए अब तक 77 किसानों ने आवेदन किया है।किसान सम्मान निधी योजना के पात्र किसानों को केसीसी देकर सरकार उनको समृद्ध बनाना चाहती है।वहीं प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधी योजना के बारे में टीवी पर हो रहे लाइव प्रसारण दी गयी जानकारी को किसानों ने सुना।इस मौके पर फील्ड अफसर अभिषेक हल्दर,प्रमोद मिश्रा,कुमार अभिषेक,जयप्रकाश गुप्ता,सनोज यादव,दयाशंकर यादव आदि लोग रहे।