Skip to content

मुद्रण पत्रकारिता की पहचान थे सलीम खान-सत्या उपाध्याय

गहमर(गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय स्थित टेटा सिंह के आवासीय परिसर में शनिवार की शाम एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें तहसील क्षेत्र के बारा गांव निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

उक्त शोक सभा मे उपस्थित पत्रकारों एवं प्रबुद्ध जनों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। सलीम खान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के तहसील अध्यक्ष सत्या उपाध्याय ने कहा कि सलीम खान एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन के कई दशक पत्रकारिता के क्षेत्र में गुजारे है। मुद्रण पत्रकारिता में उन्होंने अपना एक अलग पहचान बनाया था। उक्त अवसर पर नसीम खान, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, दीपक जायसवाल, डॉ आर पी सिंह, संदीप शर्मा, मुन्ना सिंह, अंजनी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विष्णु मौर्य, रामबाबू, मलाई राजभर आदि लोग मौजूद रहे।