Skip to content

चन्दन लगाकर अभाविप ने परीक्षार्थियों का किया स्वागत

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमानिया नगर इकाई द्वारा हिन्दू पीजी कालेज के मुख्य द्वार पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को चंदन लगाकर अभिवादन किया तथा सकारात्मक परिणाम हेतु शुभकामनाएं दी।

नगर मंत्री सतीश जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष पर कालेज परिसरों में विद्यार्थियों के हित मे कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा एक अनूठा छात्र संगठन है। जो शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पूर्व प्रदेशकार्यकारणी सदस्य सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थी बहुत ही नकारात्मक विचारों से चिंतित रहता है और आगामी परिणाम को लेकर भयग्रस्त रहता है। ऐसे समय मे उनका मनोबल मजबूत करने और सही मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद विद्यार्थीयों के साथ मजबूती से खड़ा है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परीक्षार्थियों को चन्दन लगाकर परीक्षा में सकारात्मक ऊर्जा व विचारों के साथ विद्यार्थी परीक्षा दे इसके लिए उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जिससे उनको आत्मबल व मजबूती प्रदान हो।
इस दौरान मनेजय सिंह ,पलवी सिंह ,रूपा तिवारी, आकांक्षा तिवारी, सरिता तिवारी, शानू तिवारी, शुभम सिंह, सतीश जायसवाल, विशाल कुमार, शुभम जायसवाल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह, सुनील कुमार चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।